implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
HOMEज्योतिषधर्म

Surya Grahan 2020 : सूर्य ग्रहण राजनेताओं के लिए शुभ नहीं 14 दिसंबर का सूर्यग्रहण

Surya Grahan 2020 : 14 दिसंबर को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण मिथुन लग्न में होगा। खास बात यह है कि यह ग्रहण संयोगवश वृश्चिक राशि में होने जा रहा है। यहां सूर्य के साथ चंद्रमा, बुध, शुक्र, सूर्य और केतु भी मौजूद रहेंगे। इसका अर्थ यह हुआ कि वृश्चिक राशि में 5 ग्रहों की मौजूदगी में 14 दिसंबर को वृश्चिक राशि में सूर्यग्रहण लगेगा। ऐसे में इस सूर्यग्रहण के बाद देश की राजधानी दिल्ली में बड़े घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं। सूर्य ग्रहण के समय पांच ग्रहों के योग से कई लोगों का जीवन प्रभावित होगा। आइए देखें इस सूर्यग्रहण का क्या होगा प्रभाव।

राजनेताओं के लिए शुभ नहीं 14 दिसंबर का सूर्यग्रहण

14 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 4 मिनट से मध्य रात्रि तक रहेगा। चूंकि ग्रहण की छाया भारत में दृश्य नहीं है तो इसका कोई धार्मिक महत्व नहीं है लेकिन वृश्चिक राशि में सूर्य के पीड़ित होने साथ सूर्य की संक्रांति भी ग्रहण के कुछ समय बाद होने जा रहा है। ऐसे में यह ग्रहण बड़े राजनेताओं के लिए शुभ नहीं है। क्योंकि राजनीति का राहु कारक है जो राजनीति के लोग जनता को चकमा दे रहे थे जनता के साथ भूलभुलैया का खेल खेल रहे थे वह सामने आएगा। क्योंकि राहु की दृष्टि गुरु पर जाएगी इस वक्त इस वक्त मकर राशि में है। शनि के साथ मकर राशि के गुरु जो है नीच के होते हैं, इसीलिए गुरु चांडाल योग राहु की दृष्टि से इस बार बन रहा है जो कि अप्रैल तक रहेगा। इसमें बहुत सारी बातें जनता के सामने आएगी और राजनीति लोगों को यह थोड़ा मुसीबत भरा समय रहेगा ताकि कुछ आपके सामने जो छुपाया गया है वह आपके सामने के संकेत मिलेंगे। आपके सामने सच लाएगा क्योंकि राहु जो है इस वक्त गुरु का दृष्टि जाने के कारण जो गुरु चांडाल योग निर्माण हो रहा है। जिन लोगों की कुंडली में मकर राशि में या दशम भाव में गुरु है खास करके उनको सावधानी बरतने की जरूरत है और जिनकी कुंडली में गुरु चांडाल योग निर्माण पहले से ही है उनको भी तकलीफ होने की सत्यता ज्यादा है।

गुरु चांडाल योग से संभलकर रहें

गुरु चांडाल वाले लोग भी थोड़ा संभल कर रहे क्योंकि मकर राशि के लोगों की कुंडली में पहले से ही यह योग है और ग्रह गोचर में भी यह रोग उपस्थित हो रहा है। इसमें से गुरु चांडाल की शक्ति दोनों में ज्यादा होगी इसलिए राजनीतिक लोग जेल में जाने की संभावना है। यह आपको 14 दिसंबर के बाद देखने को मिलेगा। दिसंबर से अप्रैल तक का समय काफी उथल-पुथल मच सकती है।

Show More
Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort