HOMEMADHYAPRADESH

Slemenabad Tunnel Accident MLA प्रणय पांडे की नाराजगी के बाद जागा प्रशासन, 6 मजदूरों के रेस्क्यू पर खुद CM की नजर

विधायक प्रणय पांडे की नाराजगी के बाद जागा प्रशासन, 6 मजदूरों के रेस्क्यू पर खुद CM की नजर

Slemenabad Tunnel Accident कटनी के स्लीमनाबाद में बरगी दायीं तट नहर की टनल धसकने से अभी भी 6 मजदूर करीब 10 मीटर मिट्टी के ढेर में दबे हैं। घटना की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ली। तथा खुद रेस्क्यू पर नजर रखे हुए हैं। आपको बता दें कि  विधायक प्रणय पांडे की नाराजगी के बाद भोपाल से कटनी तक हड़कंप मचा तब कलेक्टर एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

Slemenabad Tunnel Accident MLA प्रणय पांडे की नाराजगी के बाद जागा प्रशासन, 6 मजदूरों के रेस्क्यू पर खुद CM की नजर

बरगी दायीं तट टनल हादसे की अपडेट

▪️ मिट्टी के नीचे दबे 6 मजदूर 5 घंटे में नहीं निकल पाये
▪️टीवीएम मशीन रिपेयरिंग के लिए लगभग 10 मीटर गहरे गड्ढे में दवे 6 मजदूर
▪️रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
▪️मुख्यमंत्री ने कटनी से जबलपुर रोड को किया ग्रीन कॉरिडोर
▪️घटना के बाद से विधायक प्रणय प्रभात पांडे मौके पर मौजूद पल पल के लिए रहे जानकारी
▪️जिला प्रशासन के कलेक्टर एसपी समेत पहुंचा पूरा अमला मुस्तैदी से मौजूद
▪️ 4 घंटे बाद जबलपुर से आई एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
▪️ भोपाल से रेस्क्यू के लिए टीम रवाना
▪️ प्रदेश के मुख्यमंत्री ले रहे पल-पल की जानकारी
▪️ ईश्वर से कामना सभी निकले सुरक्षित

sleemnabad news

Show More

Related Articles

Back to top button