HOME

कटनी : पानी से लबालब भरी सङ्को से बिफरी युवा कांग्रेस,किया सांकेतिक प्रदर्शन

बेशर्म के फूल रोपे,पानी में टायर व कागज की नाव चलाई,पोस्टर बहाकर किया विरोध।

कटनी जिले  में मानसून की दस्तक होते ही कटनी शहर की स्थिति अत्यन्त गंभीर होती जा रही है,पूरे शहर की सड़के बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है,समूचे शहर को उपनगरीय छेत्र से जोड़ने वाले अंडरपास लबालब पानी से भरे हुए है,व यू कहा जाये गड्ढों में सड़क दिखाई दे रही है।

 

 

बीती शाम युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा द्वारा अपने साथियों सहित चण्डक चौक रोड में पहुँच कर भाजपा विधायक एवं महापौर के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया,उन्होंने बताया कि मामूली बारिश से शहर में हलाकान मच जाता है,पूरे शहर की गलियों तक के हाल बेहाल है।

जानता को कीचड़ एवं बड़े बड़े गड्ढों का सामने कर सफ़र तय करना पड़ता है।युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पानी के गड्ढों में बेशर्म से फूल रोप कर,गड्ढे में टायर ट्यूब चलाया।साथ ही पोस्टर में छेत्रीय विधायक एवं महापौर के विरोध में नारे लिखकर पानी में बहाय।जानकारी देते हुए दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बताया की कटनी मुडवारा ज़िले का मुख्यालय है,यहाँ लंबे समय से भाजपा के विधायक काबिज है,जनता महापौर बोलकर चुनाव जीत कर नगर निगम पहुँची महापौर भी भाजपा में शामिल हो गई है,शहर के निर्माण कार्य में भी शिवराज सरकार की 50% कमीशन वाले फ़ार्मूले की बू आ रही है,शहर हो या ग्रामीण छेत्र हर जगह की रोड में छोटे छोटे स्विमिंग पूल खुल चुके है,जनता भाजपा राज में त्रस्त है और भाजपा नेता मस्त है,जिसके विरोध में चण्डक चौक की सड़क में बेशर्म के पेड़ लगाकर,छोटी छोटी नाव चलाकर,एवं पोस्टरों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ नारे लिखकर बाह्य गये।

 

पानी भरे गड्ढे में टायर ट्यूब भी बहाया गया।युवा कांग्रेस द्वारा मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को जानता हेतु उचित इंतज़ाम करने की चेतावनी देते हुए कहा की जल्द जानता को पर्याप्त सुविधाएँ उपलब्धव ना करने पर वृहद् स्तर पर चरणबद्ध आंदोलनों की चेतावनी दी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय,मुडवारा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पटेरिया,शशांक गुप्ता,सचिन गर्गशुभम् मिश्रा,हरीश यादव,रवि जयसवाल,अजय खटिक,आशीष चतुर्वेदी,अभिषेक प्यासी,राजीव पटेल,शैलेश कोष्ठा,अमित सेन,आशीष वंशकर,सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button