HOMEराष्ट्रीय

indian railway IRCTC Big Update: 2 एक्सप्रेस तथा दो पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन फिर शुरू

indian railway IRCTC Big Update: 2 एक्सप्रेस तथा दो पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन फिर शुरू

indian railway IRCTC लंबे समय से चिरमिरी शहडोल अम्बिकापुर रुट के दर्जनों स्टेशनों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था यहां की प्रमुख पैसेंजर ट्रेनें बंद थीं जिन्हें अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 एक्सप्रेस तथा 02 पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस तथा चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल शामिल है।

विस्तृत जानकारी इस प्रकार है indian railway IRCTC Big Update

गाड़ी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी अम्बिकापुर से 09 बजे छूटेगी तथा 09.16 बजे बिश्रामपुर, 09.35 बजे सुरजपुर, 10.03 बजे बैकुंठपुर, 11.15 बजे बिजुरी, 11.49 बजे कोतमा, 12.45 बजे अनूपपुर, 13.07 बजे बुढ़ार होते हुये 13.30 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी  शहडोल से 14.30 बजे छूटेगी तथा 14.46 बजे बुढ़ार, 15.15 बजे अनूपपुर, 15.50 बजे कोतमा, 16.15 बजे बिजुरी,  17.25 बजे बैकुंठपुर रोड़, 18.07 बजे सुरजपुर रोड़, 18.52 बजे बिश्रामपुर होते हुये 21.00 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08269 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 26 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी चिरिमिरी से 09 बजे से छूटेगी तथा 10.10 बजे बिजुरी, 10.35 बजे कोतमा होते हुये 11.30 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 26 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी अनूपपुर से 18.00 बजे छूटेगी तथा  18.30 बजे कोतमा, 19.00 बजे बिजुरी होते हुये 20.45 बजे चिरिमिरी स्टेशन पहुंचेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button