HOMEMADHYAPRADESH

jabalpur kidnapping 15 लाख देने तैयार थे रेत कारोबारी पिता, फिर भी नहीं बचा पाए गोलू ठाकुर की जान

15 लाख देने तैयार थे पिता, फिर भी नहीं बचा पाए बेटे की जान

jabalpur kidnapping जबलपुर शांतिनगर गोसलपुर निवासी मलखान सिंह 15 लाख रुपये देने के लिए तैयार थे, फिर भी एकलौते बेटे राहुल उर्फ गोलू ठाकुर 25 वर्ष को नहीं बचा पाए। अपहरणकर्ताओं में उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था।

कंकलनुमा शव मंगलवार रात शांतिनगर से दो किलोमीटर दूर हृदयनगर में झाड़ियों के भीतर मिला। क्षत विक्षत हो जाने के कारण शव की पहचान मुश्किल से हो पाई। स्वजन ने मौके से मिले कपड़े-जूतों से उसकी पहचान की।

शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एसडीओपी सिहोरा प्रभात शुक्ला समेत तमाम अधिकारी बल सहित मौके पर पहुँचे। जिस जगह शव मिला है, पुलिस वहां ड्रोन कैमरे घुमा चुकी थी। परंतु खोहनुमा जगह होने के कारण कैमरे की नजर वहां तक नहीं पहुँच पाई थी। इधर संभावना जताई जा रही है कि गोलू की हत्या अपहरण के कुछ देर बाद ही कर दी गई थी।

 

विदित हो कि बुधवार दो मार्च को शाम करीब सात बजे राहुल शांतिनगर से लापता हो गया था। कुछ देर बाद 7:45 बजे राहुल के मोबाइल से मलखान को फोन किया गया। फ़ोन करने वाला अपहरणकर्ता था। जिसने राहुल का अपहरण करने की जानकारी देकर 15 लाख रुपये फिरौती मांगी। मलखान बिना देर किए रकम देने के लिए तैयार हो गए। परंतु अपहरणकर्ता ने बाद में समय व ठिकाना बताने की बात कहकर फोन बंद कर लिया। तभी से राहुल का मोबाइल स्विच आफ था।  मलखान सिंह रेत के कारोबार से जुड़े हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button