HOME

खुशखबरी!अब AC3 में सफर कर सकेंगे स्लीपर के किराए पर, देखें तस्वीर

एसी-3 का नया लुक
भारतीय रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर नए इकॉनमी एसी-3 कोच के बारे में जानकारी दी। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज की ट्वीट के मुताबिक इन कोचेज को पैसेंजर्स की सहूलियत की हिसाब से डिजाइन किया गया है। आम एसी-3 कोचेज की तुलना में इसके लिए पैसेंजर्स को किराया भी कम चुकाना होगा। वहीं इन कोचेज में पहले से अधिक 83 सीटें होंगी। इन एसी-3 इकॉनमी कोचेज को 6 सितंबर से ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा।

फैसिलिटी के साथ फ्रेश फील
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज ने इस कोच की जानकारी देने वाली ट्वीट के साथ कोच की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एसी-3 इकॉनमी कोच का लुक काफी फ्रेश फील दे रहा है। इसके साथ ही इसमें पैसेंजर्स को काफी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। कोच के अंदर का इंटीरियर और डिजाइनिंग काफी लुभावनी है। सीटों का कलर बिल्कुल अलग रखा गया है और स्टील के फ्रेम से इसे शानदार फिनिश दिया गया है। वहीं कोच में मौजूद वॉशरूम में भी पैसेंजर्स को लग्जरी फील दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button