MADHYAPRADESH

यहां आजादी के बाद पहली बार भाजपा जीती और कांग्रेस की जमानत जब्त

यहां आजादी के बाद पहली बार भाजपा जीती और कांग्रेस की जमानत जब्त

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की आरती मौर्य ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आजादी के बाद भाजपा पहली बार यहां चुनाव जीती है. वहीं, कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में उनकी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.
दरअसल, डबरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाशी परसेडिया को आर्थिक अनियमिताओं की शिकायतों के बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद पद से हटा दिया था. इसके बाद हुए चुनाव में भाजपा ने आरती मौर्य को प्रत्याशी बनाया था. वहीं कांग्रेस ने स्मिता जाटव और बसपा ने धन्नोबाई को मैदान में उतारा था.
भाजपा ने डबरा सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी यहां रोड शो और सभाएं की थी. इसलिए भाजपा के लिए ये जीत काफी मायने रखती है.
11 अगस्त को हुए मतदान में 55,236 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुधवार को हुई मतगणना में भाजपा की आरती मौर्य ने 9908 वोटों से जीत हासिल की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button