HOME

Katni Police News: कटनी पुलिस ने काम्बिंग गस्त के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Katni Police News: कटनी पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। इस तहत, कटनी पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में कटनी पुलिस ने क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत आपराधिक प्रवृति वालों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है । और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।





इसी तारतम्य में दिनांक 14.04.2024 को कॉम्बिंग गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना पर बैलट घाट कटनी निवासी अंकुश पिता रविन्द्र गोस्वामी एवं शुभम पिता बजरंगी गोस्वामी जिनके विरूद्ध पूर्व में श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय कटनी द्वारा 04-04 माह का जिला बदर आदेश जारी किया गया था, जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 306/24 एवं अप. क्र. 307/24 धारा 188 भादवि. 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Katni Police News: कटनी पुलिस ने काम्बिंग गस्त के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Katni Police News: कटनी पुलिस ने काम्बिंग गस्त के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 3

लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की जा रही है ताकि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराया जा सके।



कार्यवाही में विशेष भूमिका-  पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा व उनकी टीम उनि. अरूणपाल सिंह, रामचंद्र शुक्ला, सउनि. विजय शंकर गिरी, आर. अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, मंसूर हुसैन, दिनेष चंद की अहम भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Back to top button