implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
HOMEMADHYAPRADESH

आगर मालवा क्षेत्र में बांध में डोंगी पलटने से पांच लोगों की मौत

Madhya Pradesh News:आगर मालवा, कानड़। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर लाखाखेड़ी गांव में 5 लोग डूब गए । सूचना के मुताबिक डूबे सभी 5 लोगों के शव न‍िकाल ल‍िए गए हैं।

बताया जा रहा है कि मंदिर दर्शन के लिए टीलर डैम का एक नाला जो करीब 400 फीट का है उसे पार करने के लिए डोंगी में सवार होकर यह लोग जा रहे थे । सभी पांचों लोग एक ही परिवार के हैं जिसमें दो महिलाएं दो बच्चियां और एक लड़का शामिल हैं ।

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू करने वाली टीम मौके पर मौजूद रहे । पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लोगों को निकालने की कोशिश में लगे थे। इसके ल‍िए नाव और लाइफ जैकेट का सहारा लिया गया है। एमपीईबी की टीम घटनास्थल पर लाइट की व्यवस्था करने में लगी है ।

कलेक्टर के मुताबिक डूबने वाले लोग पक्की सड़क की बजाए शॉर्टकट अपनाने के लिए नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे जिसके चलते यह घटना हुई होगी। कलेक्टर शर्मा ने मृतकों के परिवारों को पांच हजार की सहायता राशि जारी की है।

Show More
Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort