HOMEराष्ट्रीय

Indian Railway-IRCTC News कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव, जानिए इन ट्रेनों को

Indian Railway-IRCTC News कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव, जानिए इन ट्रेनों को

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है. ऐसे में अगर आपने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया हुआ है तो यह खबर आपके लिए काफी काम की है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा के संचालन के समय में बदलाव किया गया है. 12 दिसंबर से इस ट्रेन के संचालन के समय में बदलाव कर दिया गया है. जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में 12 दिसंबर के बाद का रिजर्वेशन कराया है उन्हें परेशानी से बचने के लिए नए समय के अनुसार सफर की योजना बनानी चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन 12 दिसंबर से नंबर 04826, जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेल सेवा जोधपुर से सुबह 11.30 बजे चलकर शाम 18.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. वहीं 13 दिसंबर से ट्रेन नंबर 04825 जैसलमेर -जोधपुर स्पेशल रेल सेवा जैसलमेर से सुबह 6.00 बजे चलकर जोधपुर 13.15 बजे पहुंचेगी. 12 दिसंबर से ट्रेन नंबर 14809 जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा जैसलमेर से दोपहर 15:00 बजे रवाना होकर रात 21.10 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन नंबर 13329/13330 गंगा दामोदर, 13331/13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी और 13351/13352 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस के कोच के संयोजन में भी बदलाव किया गया है. धनबाद और एल्लेपी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13351/13352 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस में थर्ड AC के 2 कोच, सेकेंड AC के 1 कोच और फर्स्ट AC का 1 कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button