implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
HOME

aanganwadi vacancy यहां निकली है आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की 798+ वेकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन 24 दिसंबर तक

नई दिल्ली। aanganwadi vacancy यहां निकली है आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की 798+ वेकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन 24 दिसंबर तक Sarkari Naukri: महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य में विभिन्न स्थानों पर संचालित किये जा रहे आंगनवाड़ी केंद्रों पर वर्कर और हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विभाग दवारा जारी भर्ती विज्ञापन विभिन्न जिलों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में पर वर्कर और हेल्पर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कर्नाटक आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल, anganwadirecruit.kar.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 24 दिसंबर 2020 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। विभाग द्वारा रामनागरा, मैसूर, बेंगलूरू अर्बन, कोलार और उत्तर कन्नड़ में कुल 798 से अधिक रिक्तियां घोषित की गयी हैं।

यह भी पढ़ें-  पर्यावरण रक्षा की मिसाल है कटनी का जाग्रति पार्क: विष्णुदत्त शर्मा

यहां देखें नोटिफिकेशन और करें ऑनलाइन आवेदन

जिले वार रिक्तियों की संख्या

रामनागरा – 153 पद

मैसूर – 160 पद

बेंगलूरू अर्बन – 264 पद

कोलार – 221 पद

उत्तर कन्नड़ – विभिन्न

कौन कर सकता है आवेदन?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/8वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योग्यता से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

Show More
Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort