EMPLOYEE NEWSHOMEराष्ट्रीय

18 Months DA Arrear केंद्रीय कर्मचारियों का 2 लाख से ज्यादा बकाया एरियर, जानें कब मिलेगा बंपर पैसा?

18 Months DA Arrear केंद्रीय कर्मचारियों का 2 लाख से ज्यादा बकाया एरियर, जानें कब मिलेगा पैसा?

18 Months DA Arrear new update: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अटके एरियर को लेकर काफी हलचल है. कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक बीच के महंगाई भत्ते का एरियर (DA Arrear) नहीं मिला है. 18 महीनों का एरियर बकाया है. DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance) की डिमांड कर रहे हैं. पेंशनर्स ने भी अपने DR एरियर को लेकर PM मोदी से अपील की थी. लेकिन, हल नहीं निकला. अब एक बार फिर उम्मीद जगी है. डेढ़ साल का एरियर (18 Months DA Arrear) को लेकर सरकार से बातचीत की कोशिश हो रही है. यूनियन का मानना है कि सरकार को एक नेगोशिएटेड सेटलमेंट करना चाहिए.

DA Arrear आएगा तो मिलेगा मोटा पैसा

कर्मचारी अभी भी डिमांड पर अड़े हैं और सरकार से बातचीत चल रही है. अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत DA  Arrear का बकाया मिलता है तो ये काफी बड़ी रकम होगी. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.

कितना बनेगा 18 months DA Arrear?

केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.

DA के हिसाब से 4320+3240+4320 रुपए जुड़ेंगे

मतलब अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है, उसे DA Arrear के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे (4320+3240+4320 रुपए).

11 फीसदी का होगा एकमुश्त भुगतान

साल 2021 में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते को एक साथ 11 फीसदी बढ़ाया गया था. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है. जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था. पिछले साल जब रोक हटी तो सरकार ने इसका ऐलान कर दिया. लेकिन, DA Arrear पर कोई बात नहीं की गई. अगर अब 18 महीने के एरियर पर बात बनती है तो 11 फीसदी का एकमुश्त एरियर उन्हें दिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button