HOMEज्ञानज्योतिषधर्म

Holi Lucky Rang होली पर राशि के अनुसार रंग आपकी किस्मत चमकाएगा, यहां जानिए

Holi Lucky Rang होली पर राशि के अनुसार रंग आपकी किस्मत चमकाएगा, यहां जानिए

Holi Lucky Rang होली में मानव शरीर पर रंगों का वैज्ञानिक और ज्योतिषीय प्रभाव दोनों ही पड़ता है. यह इंसान की मनोवृति प्रभावित करता है. अनुकूल रंग मूड को बढ़िया बना सकता है. वहीं गलत रंग आपको आपस में भिड़ा सकता है. ऐसे में गलत रंगों से बचना चाहिए. आप यदि अपनी चंद्र राशि के अनुसार रंग लगाएं या कपड़े पहनें और खास रंग से बचें तो होली का उत्सव और रंगीन हो जाएगा. होली का त्योहार इस बार 18 मार्च को मनाया जाएगा. आपके लिये किस प्रकार रंगों का इस्तेमाल करना शुभ रहेगा.

राशि के अनुसार करें रंगों का इस्तेमाल Holi Lucky Rang

मेष और वृश्चिक: इन राशियों के लोग लाल, केसरिया व गुलाबी गुलाल का टीका लगाएं व लगवाएं और काले व नीले रंगों से बचें.

वृषभ और तुलाः आपको सफेद, सिल्वर, भूरे, मटमैले रंगों से होली क्रीड़ा भाएगी. हरे रंगों से बचें.

मिथुन और कन्या: हरा रंग आपके मनोकूल रहेगा. लाल, संतरी रंगों से बचें.

कर्कः पानी के रंगों से इस होली पर बचें. आसमानी या चंदन का तिलक करें या करवाएं. काले-नीले रंगों से परहेज रखें.

सिंहः पीला, नारंगी और गोल्डन रंगों का उपयोग करें. काला, ग्रे, सलेटी और नीला रंग आपकी मनोवृति खराब कर सकते हैं.

धनु और मीनः राशि वालों के लिए पीला लाल नारंगी रंग फिज़ा को और रंगीन बनाएगा. काला रंग न लगाएं न लगवाएं.

मकर और कुंभः आप चाहे काला, नीला, ग्रे रंग जितना मर्जी लगाएं या लगवाएं, मस्ती रहेगी पर लाल, गुलाबी गुलाल से बचें.

सिंथेटिक रंगों की बजाए प्राकृतिक रंगों का करें प्रयोग

Show More

Related Articles

Back to top button