HOMESportsखेल

IPL 2021: KKR ने सनराइजर्स को 10 रनों से हराया, नीतीश राणा की धुआंधार बल्लेबाजी

IPL के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये थे। जवाब में सनराइजर्स के बल्लेबाज 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सके। टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी मनीष पांडे ने की। उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाये और अंतिम क्षणों तक संघर्ष किया। टीम की शुरुआत ही खराब रही और ओपनिंग के लिए उतरी रिद्धिमान साहा और डेविड वार्नर की जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। 10 रनों का स्कोर बनने तक दोनों वापस पैवेलियन पहुंच गये। बाद में मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने पारी संभाली। बेयरस्टॉ ने 40 गेंदों में 55 रन बनाये। बाकी बल्लेबाजों में कोई भी टिक नहीं सका। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 2 विकेट हासिल किये।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीकर पहले फिल्डिंग का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अच्छी शुरुआत की और ओपनर्स नीतीश राणा और शुभमन गिल की जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोये 50 रन बना लिए। इस सीजन के पहले ही मैच में नीतीश राणा ने बेखौफ बल्लेबाजी की और सिर्फ 54 गेंदों में 83 रन ठोक दिये। इसमें उनके 9 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं। शुभमन गिल को जमने से पहले ही राशिद ने बोल्ड कर दिया। लेकिन उसके बाद उतरे राहुल त्रिपाठी ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में 53 रन बनाये। नीतीश और राहुल की जोड़ी ने 15वें ओवर तक टीम का स्कोर 145 तक पहुंचा दिया। आंद्रे रसल और कप्तान मॉर्गन ज्यादा टिक नहीं सके, लेकिन दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरो में अपनी क्षमता दिखाई और सिर्फ 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 187 पहुंचा दिया। सनराइजर्स की ओर से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को 1-1 विकेट हासिल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button