HOME

हरिद्वार कुंभ में संतो को पूर्व की भांति सरकारी सुविधा एवं सरकारी पंडाल बनने की अनुमति मिली

 

महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत जी ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद को दी जानकारी।

( अनुराग शुक्ला )

हरिद्वार (अनुराग दर्शन समाचार )। आज निरंजनी अखाड़े में महाकुंभ के लिए बड़ी खुशखबरी आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में आज महाकुंभ मेला हरिद्वार के अधिकारी दीपक रावत जी ने सरकार के द्वारा हुए नए निर्णय के बारे में जानकारी दी । कि पूर्व की भांति ही इस बार भी सभी पंडाल शिविर और छावनी लगेगी सभी संतो को पूर्व की भांति सरकारी सुविधा एवं सरकारी पंडाल बनने की अनुमति मिल जाएगी । जो अभी तक दुविधा का कारण थे अब कारण स्पष्ट हुआ कुंभ पूर्व की भांति ही लगेगा और कुंभ में सबका अभिनंदन भी किया जाएगा । कोविड19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कुंभ को बहुत विधिवत संपन्न कराने का संकल्प दीपक राव जी ने लिया है । साथ में योग गुरु स्वामी आनंद गिरी मेला अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत जी और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य कैलाश आनंद गिरि जी महाराज काली मंदिर पीठाधीश्वर हरिद्वार मैं मुलाकात कर मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया और कुंभ मेला के अच्छे संकेत देते हुए दिव्य और बबू कुंभ मेला होगा यह कहते हुए आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरी ने कहा सभी अखाड़ा कुंभ मेला के गाइडलाइन का पालन करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button