implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
MADHYAPRADESH

Live Jyotiraditya Scindia बोले- उपचुनाव में पूरी 24 सीटें जीतेंगे, टाइगर अभी जिंदा है

Jyotiraditya Scindia : भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी।

उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कहा कि टाइगर अभी जिंदा है। यह मंत्रिमंडल विस्तार नहीं बल्कि जिम्मेदारी दी गई है।

उपचुनाव भाजपा जीतेगी सभी जनसेवक की जीत होगी, किश्तों की सरकार जो 15 महीने चली उसको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

ज्योतिरातदित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मैं भले ही ग्वालियर-चंबल अंचल में नहीं था, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं के संपर्क में था।

सिंधिया फाउंडेशन के द्वारा लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया है। इसी के विदेश में फंसे कई लोगों को हम वापस देश लेकर भी आए हैं।

यह भी पढ़ें-  विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने हरिहर तीर्थ क्षेत्र के भूमिपूजन में योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया
Show More
Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort