HOME

माधवनगर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप

माधवनगर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप

कटनी। थाना माधवनगर की पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि चार लड़के बिना नम्बर की स्कूटी जो की एक सफेद तथा एक हरे रंग में अवैध शराब की पेंटियां रखकर जेल रोड़ से भरौली तिराहे तरफ आ रहे है ।

सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराकर थाना माधवनगर की पुलिस मुखविर के बताये स्थान भरौली तिराहा तरफ रवाना हुई जैसे ही भरौली तिराहा एमपीईबी सबस्टेशन के पास पहुंचे देखे कि एक सफेद रंग तथा एक हरे रंग की बिना नम्बर की स्कूटी में बैठे चार लड़के तेजी से भरौली तिराहा तरफ आ रहे हैं। जो पुलिस को देखकर स्कूटी को दाये बांये तरफ भगाने लगे, जिन्हें हमराह स्टाफ तथा स्वतंत्र गवाह की मदद से दोनों स्कूटी को रोका हरे रंग की स्कूटी का चालक पवन कोल पिता नन्दू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी भारत चौक झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर सामने तरफ तीन खाकी रंग की कार्टून की पेटी और पीछे बैठा व्यक्ति लखन यादव पिता गोविन्द यादव उम्र 20 वर्ष निवासी भारत चौक झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर तीन खाकी रंग की कार्टून की पेटी लिये बैठा था तथा सफेद रंग की स्कूटी का चालक इन्दर ठाकुर पिता पंचम ठाकुर उम्र 19 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला राबर्ट लाईन थाना माधवनगर सामने तरफ 06 पेटी शराब सामने तरफ रखा हुआ तथा पीछे बैठा व्यक्ति अजय उर्फ अज्जू लालवानी निवासी राबर्ट लाईन थाना माधवनगर वहाँ से भाग निकला।

आरोपियों के कब्जे से 12 पेटी कुल 600 पाव देशी मसाला शराब अवैध रूप से कब्जे में रखकर परिवहन करते पाये जाने से धारा 34 ( 2 ) आबकारी के तहत जप्ती कार्यवाही की जाकर अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश करने पर जेल भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी ( 1 ) पवन कोल पिता नन्दू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी भारत चौक झर्रा टिकुरिया थाना रगनाथनगर ( 2 ) लखन यादव पिता गोविन्द यादव उम्र 20 वर्ष निवासी भारत चौक झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर ( 3 ) इन्दर ठाकुर पिता पंचम ठाकुर उम्र 19 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला राबर्ट लाईन थाना माधवनगर फरार आरोपी- अजय उर्फ अज्जू लालवानी निवासी राबर्ट लाईन थाना माधवनगर जप्तशुदा मसरूका- ( 1 ) 12 पेटी कुल 600 पाव देशी शराब मसाला 108 लीटर कुल कीमती 48600 / – रूपये ( 2 ) एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्कूटी ( 3 ) एक हरे रंग की बिना नंबर की स्कूटी शामिल है।

उल्लेखनीय भूमिका श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में उनि सिध्दार्थ राय, प्रआर . 63 गणेशदत्त मिश्रा , प्रआर 60 दानबहादुर प्रआर . 113 आशीष श्रीवास आर .121 रवींद्र दुबे , आरक्षक 580 शिव पटेल , आर . 750 छोटेलाल आर .538 अविनाश चौहान की भूमिका उल्लेखनीय थी।

Show More

Related Articles

Back to top button