HOMEव्यापार

जनता पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ौतरी

जनता पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ौतरी

नई दिल्लीः तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में आठ रुपए और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में 74 रुपए की भारी बढ़ौत्तरी की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 487.18 रुपए का मिलेगा। अभी तक यह 479.77 रुपए का था।सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने के लिए पहले दो रुपए प्रति माह बढ़ाने के लिए कहा था। बाद में चालू वित्त वर्ष के अंत तक रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने के लिये इसे हर महीने चार रुपए बढ़ाने का आदेश दिया था। इस वर्ष 1 जुलाई को सब्सिडी वाले रसोई गैस पर पिछले छह साल में सबसे अधिक 32 रुपए सिलेंडर की बढ़ौत्तरी की गई थी। सरकार ने 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू किया था और इसी के परिणामस्वरूप दाम इतने अधिक बढ़े थे।

नई दरों के अनुसार दिल्ली में अब गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 597.50 रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 524 रुपए थी। सरकार एक वित्त वर्ष में सब्सिडी दरों में उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलेंडर सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराती है। इससे अधिक सिलेंडर लेने पर ग्राहक को गैर सब्सिडी की कीमत अदा करनी होती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button