agniveer scheme 2022 MP के 350 अभ्यर्थी के आधार कार्ड से लेकर अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज संदेह के घेरे में

agniveer scheme 2022 MP के 350 अभ्यर्थी के आधार कार्ड से लेकर अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज संदेह के घेरे में

agniveer scheme agniveer apply ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों के युवकों की शारीरिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है। शारीरिक परीक्षा में चयनित 350 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके आधार कार्ड से लेकर अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज संदेह के घेरे में हैं। इन दस्तावेजों की पड़ताल सेना के अधिकारी करा रहे हैं।

विभागों को पत्राचार शुरू

सेना के अधिकारियों ने इन दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए शिक्षा बोर्ड और अन्य विभागों को पत्राचार शुरू कर दिया है। वहीं 900 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो मेडिकल चेकअप के दौरान अटक गए हैं। इनका मेडिकल चेकअप सेना के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। आगामी एक माह में इन परीक्षार्थियों की पड़ताल पूरी हो जाएगी, इसके बाद जो सही पाए जाएंगे, उन्हें ही लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा

7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, मुरैना, दतिया, भिंड, दमोह, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिले के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई। इसमें से करीब चार हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। कई परीक्षार्थी ऐसे थे, जो शारीरिक परीक्षा में तो उत्तीर्ण हो गए, लेकिन मेडिकल में पूरी तरह अनफिट हो गए।

Exit mobile version