HOMEMADHYAPRADESH

Accident बारूद से भरा लोडिंग वाहन सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से टकरा गया, 2 जिंदा जले

Accident बारूद से भरा लोडिंग वाहन सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से टकरा गया, 2 जिंदा जले

Accident हादसा कब कहां कैसे घट जाए कोई नहीं जानता ऐसा मामला शिवपुरी से सामने आया जहां बारूद से भरा लोडिंग वाहन सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से टकरा गया। हादसे के साथ ही बारूद से भरे वाहन में आग लग गई, जिसने कंटेनर को भी आग की चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धूकर जल गए। हादसे के दौरान बारूद से भरे वाहन में सवार चालक और परिचालक की जिंदा जलने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 11 बजे बेहद घना कोहरा होने के कारण दिनारा थाना क्षेत्र में ग्राम कालीपहाड़ी के पास चावल की भूसी से भरा एक कंटेनर डिवाइडर पर चढ़कर यूटर्न ले गया। हादसे के कारण पूरा रोड जाम हो गया।
इसी वाहन के पीछे ग्वालियर के करई स्थित एक्सप्लोसिव कंपनी का पिकअप वाहन बबीना से बारूद भरकर वापस ग्वालियर जा रहा था। कोहरे के कारण इस वाहन के चालक को सड़क पर तिरछा खड़ा यह कंटेनर नजर नहीं आया और बारूद से भरा लोडिंग पिकअप वाहन कंटेनर से टकरा गया।

Show More
Back to top button