
कटनी/पंतजलि योगपीठ की बैठक राज्य प्रभारी अभिलाष गौतम के निज निवास छपरवाह में आयोजित हुई। जिसमें युवा भारत,भारत स्वाभिमान से लेकर किसान सेवा समिति तक के प्रमुख्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति देखने को मिली।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिलाष गौतम तथा मुख्य अतिथि की भूमिका में युवा भारत के नवनियुक्त प्रांतीय प्रभारी लखन साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रांतीय प्रभारी द्वय ने उपस्थित सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायात देते हुए, चेतावनी दिये कि स्वामी जी के सख्त निर्देश हैं, कि योग को घर घर तक पहुँचाने हेतु पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जमीनी स्तर पर योग पीठ में सम्मलित सभी पांचो संगठनों को सक्रिय रूप से कार्य करने से ही उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी।उन्होंने स्पष्ट किये कि बिमारीयों के कोहराम को रोकने हेतु अब योग और आयुर्वेद ही एक मात्र ऐसा विकल्प है, जो लोगों को स्वस्थ्य रखने में मददगार सिद्ध हो सकता है।अतः योग का प्रचार-प्रसार खुले मन से करने और इसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करना वर्तमान समय की ज्वलंत आवश्यकता है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह अपने जिले में भी अधिक से अधिक योग कक्षाओं के संचालन हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को बैठक में जिम्मेदारीयां सौंपी गयीं।बैठक में निर्णय लिया गया कि, प्रत्येक प्रभारी जिलेकी सभी तहसीलों का नियमित दौरा कर,सुस्त पड़ी योग की कक्षाओं में जान फूँकने का कार्य करें।तथा जो योग शिक्षक योग में रूचि नहीं ले रहे तथा नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं कर रहे, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर, काम करने वालों को योग कक्षाओं का दायित्व सौंपा जावे। कार्यक्रम का संचालन गायत्री मंत्र के उच्चारण से पतंजलि योग पीठ के सहप्रभारी पंकज शर्मा द्वारा किया गया तथा विधिवत शांति पाठ के साथ बैठक का समापन सुरेश प्रसाद मिश्रा द्वारा कराया गया।इस अवसर पर प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सोलंकी, लखन साहू,सुरेश प्रसाद मिश्रा, शुभम तिवारी, प्रकाश गेंडे, ओमप्रकाश नायक,कुशकेत परिहार,मुकेश, शिवरतन महोबिया,मोहन सिंह झारिया, विजय कुशवाहा,अमित साहू,पंकज शर्मा और आयुष साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।








