अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद रखें – प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न

कटनी, 13 दिसंबर। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और बेहतर परिणामों के लिए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद बनाए रखना चाहिए। वे शनिवार को जिला विकास एवं सलाहकार समिति की प्रथम बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में खजुराहो सांसद डॉ. व्ही.डी. शर्मा, विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, निगमायुक्त तपस्या परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां उद्योगपति, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी सहित समाज के हर वर्ग की सहभागिता से विकास को नई गति मिल रही है। उन्होंने समिति सदस्यों से आगामी बैठकों में क्षेत्रीय समस्याओं के ठोस सुझाव लेकर आने को कहा।
*शहरी विकास, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति पर विशेष फोकस*
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने अमृत 1.0 व 2.0 के तहत मसुरहा घाट और मोहन घाट के विकास कार्य, जलापूर्ति, सीवरेज एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। शहरी खदानों के सौंदर्यीकरण और जल उपयोग को लेकर टूरिज्म एवं जलापूर्ति के सुझाव भी रखे गए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, पार्किंग एवं स्वच्छता सुदृढ़ करने तथा जनप्रतिनिधियों के साथ कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शीघ्र भूमिपूजन होगा।
कटनी में सर्वाधिक आभा व अपार आईडी
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सर्वाधिक आभा आईडी और अपार आईडी कटनी जिले में बनाई गई हैं। साथ ही जुलाई 2026 तक पवई-2 परियोजना के अंतर्गत कटनी एवं रीठी के 159 गांवों में जलापूर्ति शुरू होने की जानकारी दी गई।
46 नई खदानें स्वीकृत, उद्योग निवेश को बढ़ावा
कटनी जिले में 46 नई खदानों की स्वीकृति और इमलिया गोल्ड माइन के उत्खनन अनुबंध की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री ने डोलोमाइट की स्थानीय खपत बढ़ाकर रोजगार सृजन के निर्देश दिए। टिकरिया तखला औद्योगिक क्षेत्र में 32 प्लॉट आवंटन से लगभग 15 करोड़ रुपये निवेश का अनुमान बताया गया।
खाद्य सुरक्षा अभियान
कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की उड़नदस्ता टीम ने डेयरी एवं आटा मिल से पनीर, दही, दूध और गेहूं के नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
लैंगिक समानता पर जागरूकता कार्यक्रम
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विजयराघवगढ़ के द्वारका प्रसाद महाविद्यालय में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित कानूनों की जानकारी दी गई तथा बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई।
जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान
बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम बडखेरा भरदा में गिरू हा नाला पर श्रमदान से 50 बोरी का बंधान किया गया, जिससे भूजल स्तर बढ़ाने और रबी फसलों के लिए पानी उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।








