HOMEKATNI

शिक्षकों के लिये चतुर्थ कमोन्नत वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी कराने पहल तेज

कटनी /मध्य प्रदेश अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ की कटनी इकाई द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव क़ो पत्र लिखकर मध्यप्रदेश के समस्त कर्मचारियों क़ो वगैर किसी पक्षपातऔर भेदभाव के पैंतीस वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर अगस्त 2023 से चतुर्थ समयमान वेतनमान वतौर क्रमोन्नत वेतन देने का आदेश प्रसारित करने की मांग की गयी है।संघ के पदाधिकारियों द्वारा आरोप लगाया गया है, कि चतुर्थ समयमान वेतनमान के लाभ से स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के सहायक शिक्षकों और उच्च श्रेणी शिक्षकों क़ो महरूम रखकर उनके साथ अन्याय किया गया है। इसकी लड़ाई अनेकों अनेक संगठन द्वारा विगत लंबे समय से लड़ी जा रही है, किन्तु कुंभकरणी निद्रा में सोने का नाटक कर रहे, शिक्षा विभाग क़ो 35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के साथ हुए निंदनीय अन्याय क़ो देखने और समझने तक का समय नहीं है। कितनी बड़ी बिडंवना है, कि चतुर्थ समयमान वेतनमान शिक्षा विभाग में ही व्याख्याता और प्राचार्य संवर्ग क़ो मिल चुका है, किन्तु उसी विभाग के एल.डी. टी.और यू.डी.टी. संवर्ग उक्त अपने जायज हक के लिये गिड़गिड़ा रहे हैं।विभागीय अधिकारीयों की इस तरह की शिक्षक विरोधी दमनकारी नीति से प्रदेश सरकार की हो रही किरकिरी क़ो प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाते हुए, अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के संस्थापक सरमन तिवारी, प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष आर.के. बत्रा,सचिव हरप्रीत सिंह ग्रोवर, महामंत्री सुनील मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय अखिलेश मेहरा, पूर्नेश उइके सहित अनेकों अनेक पदाधिकारीयों ने लाभ से बंचित शिक्षकों के हित से जुड़े इस आशय का आदेश शीघ्र जारी कराने की वकालत प्रदेश के कर्मचारी हितेषी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन से किये हैं।

Show More
Back to top button