HOME

कटनी जबलपुर सहित महाकोशल के जिलों में GST निगरानी टीम की जांच से हड़कंप

कटनी जबलपुर सहित महाकोशल के जिलों में GST निगरानी टीम की जांच से हड़कंप

कटनी जबलपुर सहित महाकोशल के जिलों में GST की टीम जांच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यतः लोहा और सीमेंट का व्यापार करने वाले लोगों पर जीएसटी ने निगरानी रखनी शुरू कर दी। कई ऐसे व्यापारी भी सामने आए हैं जो जीएसटी रिटर्न और भुगतान करने में हेरफेर कर रहे हैं।

स्टेट जीएसटी की टीम द्वारा सीमेंट, लोहा कारोबारियों पर की छापेमार कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेजों को खंगालने के बाद कर GST अपवंचन से जुड़ी जानकारी सामने आई, जिसके बाद जीएसटी के अधिकारियों ने कार्रवाई केे बाद दो करोड़ दो लाख की राशि जमा कराई गई।

इधर नरसिंहपुर में जीएसटी की अभी कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में ना सिर्फ जबलपुर समेत नरसिंहपुर सहित सिवनी, दमोह, सतना, मण्डला, कटनी, छिंदवाड़ा, हरदा पर भी की गई।

जांच टीम में एसीटीओ अरविंद खटीक, एसीटीओ मनीष जैन आदि अधिकारी शामिल हैं। जीएसटी की इस कार्रवाई के बाद जबलपुर समेत महाकौशल के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है

Related Articles

Back to top button