HOMEMADHYAPRADESH

अच्छी खबर: मध्य प्रदेश में 726 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की हरी झंडी

भोपाल, दिल्‍ली। मध्य प्रदेश में 726 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की हरी झंंडी मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है।

 

गडकरी ने बताया क‍ि ये सभी प्रोजेक्ट राज्य में 291 किलोमीटर हाईवे के निर्माण से संबंधित हैं। उन्‍होंने बताया क‍ि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में सड़क विकास प्रोजेक्ट को स्‍वीकृति दी है।

गडकरी के अनुसार इन प्रोजेक्ट में घोषित नेशनल हाईवे (572 किलोमीटर) के अपग्रेडेशन की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी शामिल है। उनके अनुसार इसकी लागत 17.72 करोड़ रुपये है। साथ ही नेशनल हाईवे 86/934 पर सागर-छत्तरपुर में 22.65 करोड़ रुपये की लागत से सड़क मार्ग को मजबूत करने का प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button