HOMEMADHYAPRADESHजबलपुर

क्राइम ब्रांच और यातायात के चार जवानों पर 50 हजार की लूट का आरोप

क्राइम ब्रांच और यातायात के चार जवानों ने दो युवकोें से लूटे 50 हजार ? निलंबित

Jabalpur क्राइम ब्रांच और यातायात थाने में पदस्थ चार जवानों ने मोबाइल एसेसरीज कारोबारी के कर्मचारियों से मारपीट की। कर्मचारियों से 50 हजार रुपये लूट लिए और उन्हें गोदाम में बंद कर दिया। कर्मचारियों को छोड़ने के लिए कारोबारी से आठ लाख रुपये की मांग की। पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ। एक जवान ने उक्त रकम नौदराब्रिज स्थित मुन्ना पान दुकान में पहुंचाने के लिए कहा। पांच लाख रुपये वहां पहुंचने के बाद गोदाम में बंधक बने कर्मचारियों को छोड़कर पुलिस जवान वहां से चले गए। पीडि़त कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को दी, जिसके बाद उन्होंने ओमती सीएसपी आरडी भारद्वाज समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा।

शिकायत सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच के कार्यवाहक एएसआइ ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम, प्रधान आरक्षक ओम नारायण, थाना यातायात गढ़ा में पदस्थ आरक्षक रोहित द्विवेदी को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए गए हैं। फुटेज मेें कुछ आरोपित जवान स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी ओमती सीएसपी भारद्वाज को सौंपी गई है। आरोपित आरक्षक को शिकायतों के चलते पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच से हटाकर यातायात थाने में पदस्थ किया था। घटना को लेकर आेमती थाने में देर रात तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा।

Related Articles

Back to top button