HOMEMADHYAPRADESH

20 से 24 दिसंबर तक चलेगा MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र

20 से 24 दिसंबर तक चलेगा MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र

भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय द्वारा शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी गई है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिनांक 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मात्र 5 दिनों के लिए आयोजित होगा।

15वीं विधानसभा का यह दसवां सत्र है। विधान सभा की बैठक सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगी और शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस बीच डेढ़ घंटे का लंच भी होगा। इस सत्र में गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों के लिए दिनांक 24 दिसंबर को अंतिम ढाई घंटे निर्धारित किए गए हैं।
सचिवालय की ओर से बताया गया है कि स्थगन प्रस्ताव की सूचनाएं, ध्यानाकर्षण की सूचनाएं, नियम 267 क के अधीन सूचनाएं और मंत्रिपरिषद में अविश्वास की सूचनाएं दिनांक 14 दिसंबर ऑफिस टाइम में विधान सभा सचिवालय में प्राप्त की जाएंगी।

Show More
Back to top button