HOME

दुःखद खबर: विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी गौसेवक वयोवृद्ध कैलाशचंद्र जी बगड़िया का निधन

विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी वयोवृद्ध कैलाशचंद्र बगड़िया का निधन हो गया

कटनी। कटनी जिले में आज सुबह दुःखद खबर आई। कटनी निवासी विश्व हिंदू परिषद के लंबे वक्त तक अध्यक्ष रहे, वरिष्ठ समाज सेवी, विभिन्न हिंदू अभियानों से जुड़े, गौवंश के रक्षक तथा गौसेवक वयोवृद्ध श्री कैलाशचंद्र बगड़िया जी का आज प्रातः निधन हो गया।

श्री  बगाड़िया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सतना विभाग के विभाग संघचालक सरस्वती शिक्षा परिषद कटनी जिला के जिला सचिव श्री मधुसूदन बगड़िया के पूज्य पिताजी श्री थे।

कैलाशचंद्र जी बगड़िया ने आज प्रातः निज निवास कटनी में अंतिम सांस ली। दिवंगत कैलाशचन्द्र जी का अंतिम संस्कार आज अपरान्ह 3 बजे मुक्तिधाम में होगा। राहुल बाग कटनी से उनकी अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

कैलाशचंद्र जी के निधन की खबर पर कटनी सहित विभिन्न नगरों के सम्मानीय जनों ने बगड़िया परिवार में आए इस दुखद के क्षण में शोक व्यक्त करते श्री कैलाशचन्द्र जी बगड़िया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Show More
Back to top button