Election NewsHOMEMADHYAPRADESH

त्योहारों के बाद हो सकते हैं MP में रिक्त सीटों पर उप चुनाव, आयोग ने लिया इनपुट

त्योहारों के बाद हो सकते हैं MP में रिक्त सीटों पर उप चुनाव

MP By Election भोपाल। मध्य प्रदेश की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर अब त्योहारों के बाद ही उप-चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिव ने इसको लेकर इनपुट मांगा था। जिस पर मुख्य सचिव ने बाढ़, कोरोना और त्योहारों का हवाला देते हुए उप चुनाव को इसके बाद करना उचित बताया। मध्य प्रदेश की जोबट, रैगांव, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट और खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है

Show More
Back to top button