HOMEMADHYAPRADESH

chitrakoot चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी, 35 श्रद्धालु थे नाव में सवार

chitrakoot धर्म नगरी चित्रकूट से बड़े हादसे की खबर मिल रही है राहत की बात यह है कि इस हादसे में सभी को बचा लिया गया।  सतना जिले के धार्मिक स्थल माने जाने वाले चित्रकूट के भरत घाट पर मंगलवार की सूबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी नाव मंदाकिनी नदी में पलट गई। बताया जा रहा है कि, जो नाव हादसे का शिकार हुई थी उसमें 35 श्रद्धालु सवार थे।

सूचना मिलते ही नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में नाविकों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि, नाव में सवार सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र से चित्रकूट दर्शन करने आए हैं। नयागांव थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Show More
Back to top button