HOMEKATNI

14 साल के सक्षम की पेंटिंग के चर्चे, कटनी को कर रहे गौरवान्वित

14 साल के सक्षम की पेंटिंग के चर्चे, कटनी को कर रहे गौरवान्वित

Katni कला और हुनर किसी उम्र के मोहताज नही होते यही वजह है कि कटनी के सक्षम कोष्टा महज 14 साल की उम्र में जिस तरह की पेंटिंग्स बनाने लगे हैं उसे बनाने के लिए लोगों को कई सालों तक अभ्यास करना पड़ता है। हाल हीं में सेंटा क्लॉज की तस्वीर से सुर्खियों में आए सक्षम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे आज भी नम्बर वन हैं।

1 जनवरी को अर्जुन पैलेस में कलाकृति आर्ट द्वारा ड्राइंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था जिसमे कटनी नगर के अलावा माधवनगर के योग्य बच्चों व युवाओं ने भाग लिया। खास बात ये है कि इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 21 वर्षिय युवाओ तक मे सक्षम कोष्टा ने न सिर्फ प्रथम स्थान प्राप्त किया वरन बेस्ट पेंटिग का अवार्ड भी अपने नाम किया। सक्षम के इस प्रतिभा से परिजन व स्कूल प्रबंधन में खुशी होना स्वाभाविक है। सक्षम कोष्टा की इस जीत को नये साल का तोफा माना जा रहा है साथ ही सक्षम की इस जीत ने शुभचिंतकों की उम्मीदें भी बढ़ा दी है ।

Show More
Back to top button