रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई

रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई
20 वर्ष पुरानी तस्वीर हो रही वायरल
नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। गुरुवार को हुई राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद उन्हें भारी मतों से विजयी घोषित कर दिया गया। कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कोविंद को 7 लाख 2 हजार 44 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 3 लाख 64 हजार वोट मिले हैं।
जीत की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है, रामनाथ कोविंद जी को देश का राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई। उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
पीएम मोदी ने इसके अलावा यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके चुनवी कैंपने के लिए बधाई दी है। पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोविंद से मिलने कुछ ही देर में जाएंगे।
कोविंद की जीत की घोषणा होते ही भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। कोविंद के गांव में भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। उनकी जीत की घोषणा से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हे जीत की बधाई दे दी है।
Exit mobile version