HOMEKATNI

कटनी में 5 लाख रूपये की स्मेक खपने से पहले पुलिस ने की बरामद

कटनी में 5 लाख रूपये की स्मेक, खपने से पहले पुलिस ने की बरामद

katni अवैध मादक पदार्थ स्मेक बेचने की फिराक में लगे आरोपी को कटनी पुलिस ने अरेस्ट किया। आरोपी के कब्जे से करीब 5 लाख रूपये की स्मेक जप्त हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ( भा.पु.से. ) एवं अति ० पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है

गत 02 मई  को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश चनपुरिया जो 50-52 वर्ष का दुबला पतला व्यक्ति है । जो सफेद रंग की बनीयान पहने है दुर्गा चौक से खिरहनी स्मेक बेचने आने वाला है । मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह के सहयोग से कोतवाली व चौकी खिरहनी द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया । वरिष्ठ अधिकारियो के ना रहने पर चौकी प्रभारी खिरहनी अनिल यादव द्वारा स्वयं अग्रसर होते हुये पंचनामे तैयार कराये गये व मुखबिर सूचना तस्दीक व कार्यवाही हेतु निजी वाहनो से रवाना हुए। दुबे कालोनी मोड के पास मुखबिर द्वारा बताये गये हुलीये का व्यक्ति आता दिखाई दिया उसका नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश चनपुरिया 52 साल निवासी दुर्गा चौक थाना एनकेजे कटनी बताया । विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के पेंट के दाहिनी जेब में एक काले रंग की पालीथीन थैली के अंदर सफेद पालीथीन थैली में भूरे रंग का पावडर नुमा पदार्थ बरामद हुआ जो स्मैक था। तौल करने पर स्मैक की मात्रा 50 ग्राम पाई गई जिसकी कीमत लगभग 05 लाख रूपये है । आरोपी  पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत  गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका कार्यावाही में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी अजय बहादुर सिंह , चौकी प्रभारी खिरडनी अनिल यादव , उनि राम चंद शुक्ला , प्र.आर. अनिल सेंगर , वीरेन्द्र सिंह , वीरेन्द्र तिवारी , पुष्पराज सिंह , पवन सिंह , शशि शुक्ला , प्र.आर. बैजंती सिंह , आरक्षक भूपेन्द्र सिंह , मंसुर हुसैन , दिनेश चंद सेन की अहम भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा पूरी टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Related Articles

Back to top button