बड़ी खबर: Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ केंद्र का बड़ा फैसला, अब घर-घर लगेगी वैक्सीन

बड़ी खबर: Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ केंद्र का बड़ा फैसला अब घर घर लगेगी वैक्सीन

Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ केंद्र का बड़ा फैसला अब डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन को दी अनुमति दे दी गई है।

देश में टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए केन्द्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने अब घर-घर जाकर (डोर-टू-डोर) टीकाकरण की अनुमति भी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

इससे पहले अदालत ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया था कि विकलांगों और बुजुर्गों को घर पर जाकर टीका लगाने की व्यवस्था की जाए। ये फैसला उसी आदेश के पालन के तहत लिया गया है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, साथ ही टीकाकरण का आंकड़ा भी 83 करोड़ के पार हो गया है।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं, जो कोविड सेंटर पर जाने में सक्षम नहीं हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। आदेश में कहा गया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने में अक्षम लोगों को टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। सभी राज्य और केंद्रशासित राज्य इसके लिए खास व्यवस्था करें

Exit mobile version