पुलिस कर्मियों ने लूटे थे 10 लाख-व्यापारी ने लगाए सनसनीखेज आरोप देखें VIDEO

कटनी। शहर के एक व्यापारी सुमित भटीज्जा से पुलिस की वर्दी में हुई लूट मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।पीड़ित व्यापारी ने लुटेरों की पहचान कर ली है।व्यापारी के मुताबिक लुटेरे कोई और नही बल्कि असली पुलिस वाले हैं जो वर्तमान में उमरिया थाने में पदस्थ हैं।पीड़ित व्यापारी सुमित भतीजा ने जिन दो पुलिस वालों की पहचान की है उनके नाम गणेश्वर सिंह और अंजनी मिश्रा हैं।ये दोनों पुलिस कर्मी काफी लंबे समय तक कटनी में भी पदस्थ रहे हैं।इस बेहद चौका देने वाले खुलासे के बाद कटनी से उमरिया तक पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मोबाइल कारोबारी सुमित भतीजा का पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने अपहरण कर लिया था और उसके पास से 10 लाख से अधिक की लूट की थी।इतना ही नही लुटेरे व्यापारी को बीच जंगल मे अर्धनग्न हालत में छोड़ फरार हो गए थे।हालांकि पुलिस को इस मामले में अपहरण में इस्तेमाल की गई बगैर नंबर की सफेद बोलेरो कार का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा था।पुलिस वारदात की तफ्तीश कर ही रही थी कि पीड़ित व्यापारी ने आरोपियों की पहचान कर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया। उधर इस खुलासे के बाद कटनी और उमरिया पुलिस पीड़ित की निशानदेही पर पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है और घटना वाले दिन आरोपी पुलिस वालों की फोन लोकेशन और उमरिया थाने में उनकी मौजूदगी समेत थाने के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।अब देखना ये है कि व्यापारी के आरोपों में कितनी सच्चाई है और पुलिस पूरे मामले की कितनी निष्पक्षता से जांच करती है क्योंकि आरोपों के दाग इस बार पुलिस की अपनी वर्दी में लग रहे हैं
Exit mobile version