HOMEजरा हट के

मुर्गियों का मर्डर! मालिक पहुंचा पुलिस के पास FIR दर्ज कराने

मुर्गियों का मर्डर! मालिक पहुंचा पुलिस के पास FIR दर्ज कराने

खंडवा । साहब खेत पड़ोसी ने मेरी मुर्गियों को जहर देकर मार दिया। मेरी सात मुर्गियों की मौत हो गई। पड़ोसी पर मुर्गियों की हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए। मरी हुई मुर्गियां झोले में लेकर खालवा थाने पहुंचे लखन ने यह गुहार लगाई। लखन ने अपने खेत पड़ोसी रामसिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है।

सोमवार को ग्राम जूनापानी निवासी लखन पुत्र रामा खालवा थाने पहुंचा। उसने कहा कि मेरी मुर्गियों की हत्या की गई है। टीआइ परसराम डाबर को लखन ने बताया कि ग्राम जूनापानी में उसका खेत है। उसके पड़ोस में रामसिंह पुत्र मांगीलाल का खेत है। उसकी मुर्गियां रामसिंह ने सेब में जहर डालकर खिला दिया। इससे रविवार को रात में पांच और सोमवार को दो मुर्गियों की मौत हो गई। लखन ने साथ लाए झोले में से मुर्गियों को निकालकर भी दिखाया। पुलिस ने रामसिंह को भी थाने बुला लिया। टीआइ डाबर को रामसिंह ने बताया उसने अपने खेत में फसल से कीटों को बचाने के लिए रासायनिक दवा डाली है लेकिन मुर्गियां कैसे मरी यह उसे नहीं पता। इस मामले में टीआइ डाबर ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button