HOMEMADHYAPRADESHजबलपुर

दुबई से Online Satta नेटवर्क संचालित कर रहे सतीष सनपाल के खिलाफ लुक आउट नोटिस

दुबई से Online Satta नेटवर्क संचालित कर रहे सतीष सनपाल के खिलाफ लुक आउट नोटिस

MP के जबलपुर पुलिस ने पहली बार दुबई में बैठकर जबलपुर सहित कई राज्यों, देशों में ओपन वेब Online Satta पर 6 एक्सचेंज के माध्यम से सट्टा खिला रहे सतीष सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर लार्डगंज व क्राइम ब्रांच की टीम ने सतीष सनपाल के कैशियर अमित शर्मा को देर रात गिरफ्तार कर लिया है.

दुबई से Online Satta नेटवर्क संचालित कर रहे सतीष सनपाल के खिलाफ लुक आउट नोटिस

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर पुलिस के रिकार्ड में फरार सतीष पिता रामचंद्र सनपाल उम्र 36 वर्ष निवासी आदर्श नगर गोरखपुर दुबई में बैठकर ओपन वेब पर 6 एक्सचेंज सेट एक्सचेंज, वेट 365, 91एक्सचेंज, सेट स्पोटर्स, अनुभवी वी डेक्कन ग्लाडीटर्स व जुगनू 555 पर पूरे देश में सट्टा संचालित कर रहा है.

लंबे समय से फरार सतीष सनपाल की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए गए. इसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एलओसी के लिए ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन (बीओआई) नई दिल्ली से पत्राचार किया, जिसे बीओआई ने गंभीरत से लेते हुए फरार सतीष सनपाल केे खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.

यह पहला मौका है कि जबलपुर पुलिस द्वारा किसी फरार आरोपी कि खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर जबलपुर की लार्डगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सतीष सनपाल के कैशियर अमित शर्मा निवासी रेतनाका ग्वारीघाट को देर रात रसल चौक के पास से गिरफ्तार किया है, जिसे आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button