शुक्रवार की दोपहर दशहरा के लिए जुलुस निकाला गया था। इस दौरान ओडिसा की ओर से आ रहे चालक ने भीड़ के बीच वाहन घुसा दिया। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे के बाद तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में घुस गई। इसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।

मारपीट के बीच पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। इस बीच घटना से गुस्साए लोगों ने थाना पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ ने कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी वाहन रोककर चक्काजाम की भी कोश्ािश की। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी। वहीं, घटना की सूचना पर एसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी संतलाल अयाम को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने घायलों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। घटना के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया।