तीसरे दिन फिर बढीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम

पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन Petrol Diesel Rate बढ़े। तेल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इस तरह राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल करीब 91 रुपए लीटर हो गया है। वहीं डीजल 81.42 रुपये लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपए और डीजल 88.49 लीटर मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 92.90 रुपए और एक लीडर डीजल का दाम 86.35 रुपए हो गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 91.14 रुपए और डीजल 84.26 रुपए लीटर हो गया है।

इससे पहले बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे। बुधवार को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल का दाम 19 पैसे बढ़ा दिया था। इसके बाद नई दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.74 रुपये प्रति लीटर हो गया था। वहीं, 21 पैसे की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में अब डीजल 81.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध हुआ।

बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान करीब 18 दिनों तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन रविवार को चुनाव नतीजे आने के बाद मंगलवार को पहली बार कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाया। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.95 रुपये से बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का भाव 87.98 रुपये से बढ़कर 88.19 रुपये हो गया। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग राज्यों में स्थानीय मूल्यवर्धित कर यानी वैट और अन्य करों के आधार पर में इन दोनों ईंधनों की दरें कम-ज्यादा हो सकती हैं।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

 

Exit mobile version