कोरोना से बुजुर्ग की मौत, अब तक 17 लोगों ने तोड़ा दम

सागर। Sagar Coronavirus News : कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को पथरिया निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उसे 11 जून का यहां भर्ती कराया गया था। एक दिन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सागर में इन्हें मिलाकर अब तक 17 लोग कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके हैं।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से मंगलवार शाम करीब 4 बजे पथरिया जाट के लोधीपुरा में रहने वाले 60 साल के वृद्ध की बीएमसी के एसआईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। चेस्ट इंफेक्शन के कारण उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट के बावजूद उनके फेफड़े स्वस्थ्य नहीं हो सके थे और आखिरकार कोरोना के चलते उनकी सांसें थम गईं।

बीएमसी ने उनके शव को थ्री लेयर बैग में पैक कर मर्चुरी में रखवा दिया है। बुधवार सुबह नरयावली नाका श्मशान घाट पर निगम प्रशासन के माध्यम से कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पूरी एहतियात के साथ उनका अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

Exit mobile version