केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना के इलाज से जुड़ी दवा देश में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि कोविड के इलाज से जुड़ीं सभी जरूरी दवाएं देश में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं

देश में कोरोना संक्रमण के हर दिन लाखों केस सामने आ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने दावा किया है कि कोविड के इलाज से जुड़ीं सभी जरूरी दवाएं देश में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। रसायन और खाद राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार नोवल कोरोनावायरस की सभी आवश्यक मेडिसिन की आपूर्ति की लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि महामारी से दवाओं के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही इसका आयात भी किया जा रहा है। मंडाविया ने कहा, सरकार मुख्य रूप से दवाओं की कुल मांग, आपूर्ति की स्थिति और उपलब्धता को ध्यान में रखकर रणनीति बना रही है।’ दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए फॉर्मा विभाग लगातार मेडिसिन उत्पादकों के संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर दवा का उत्पादन पहले 20 प्लांट में किया जा रहा था। अब इससे बढ़ाकर 60 प्लांट में उत्पादन किया जा रहा है। ऐसे में पिछले 24 दिनों में रेमडेसिविर के उत्पादन में तीन गुना वृद्धि हुई है।मनसुख मंडाविया ने बताया कि दवा आइवरमेक्टिन के उत्पादन में एक महीने में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। इस साल अप्रैल में जहां उत्पादन 150 लाख टैबलेट था, मई में बढ़कर 770 लाख हो गया। जबकि फेविरपिराविर का प्रोडक्शन इस साल अप्रैल में 326.5 लाख से मई में बढ़कर 1644 लाख हो गया।

Exit mobile version