अब सिसोदिया पर शिकंजा: CBI ने भेजा उप मुख्यमंत्री को समन

अब सिसोदिया पर शिकंजा: CBI ने भेजा उप मुख्यमंत्री को समन

CBI Summons Manish Sisodia: सीबीआई (CBI) ने दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को नई आबकारी नीति (New Excise Policy) से जुड़े घोटाले के मामले में समन भेजा है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को कल (सोमवार को) सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर में बुलाया है. बता दें कि आप सरकार दिल्ली में नई आबकारी नीति लेकर आई है, जिसमें घोटाले के आरोप लगे हैं. आरोप है कि आप सरकार ने नई आबकारी नीति लाकर शराब माफिया को फायदा पहुंचाया है. इसी मामले की सीबीआई जांच कर रही है और मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा. हालांकि, दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है.

सीबीआई के समन पर सिसोदिया का रिएक्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.’

Exit mobile version