HOMEMADHYAPRADESH

पत्‍नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का बेहरमी से किया कत्‍ल

पत्‍नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का बेहरमी से किया कत्‍ल

सारणी। एक फरवरी को ढाबा मालिक शैलेष साकरे की अधजली अवस्था में लाश पड़ी मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर पर चोट होने के कारण अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी, 34 का मामला दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना में सामने आया कि शैलेष की पत्नी सीमा साकरे ने अपने प्रेमी हेमंत बावरिया के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके प्रेमी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

सारणी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक फरवरी को सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली थी कि बगडोना स्थित ढाबे के कमरा नंबर 101 में आग लगी है। कमरे में जाकर देखा तो वहां पर अधजली अवस्था में शव पड़ा था। पास में लोहे का खून से सना हथौड़ा भी था तथा चश्मा भी टूटा पाया गया। ढाबे का किराये से संचालन कर रहे समीर ने पुलिस को बताया कि लाश शैलेष साकरे ढाबा मालिक की है। मृतक के बड़े भाई शंकरराव साकरे ने आरोप लगाया कि उसके भाई शैलेष की हत्या पत्नी सीमा एवं उसके प्रेमी हेमंत बावारिया ने अवैध संबंध के कारण की है

Show More
Back to top button