HOMEMADHYAPRADESH

MP EOW ने क्लर्क हीरो केसवानी की पत्नी नैना को भी नामजद किया, मिला था नोटों से भरा बैग

EOW ने क्लर्क हीरो केसवानी की पत्नी नैना को भी नामजद किया, मिला था नोटों से भरा बैग

EOW ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क हीरो केसवानी की पत्नी श्रीमती नैना केसवानी को भी नामजद कर लिया है। ईओडब्ल्यू का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिपिक हीरो केसवानी द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया उसमें उनकी पत्नी श्रीमती नैना केसवानी ने बराबर से भागीदारी निभाई। नैना के बैंक अकाउंट में लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ। उन्होंने कोई आपत्ति नहीं उठाई और अवैध आय को स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि EOW ने राजधानी भोपाल में गुरुवार को हीरो केसवानी के बैरागढ़ स्थित घर पर सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई को रोकने के लिए क्लर्क ने फिनाइल पी लिया था, लेकिन टीम वापस नहीं लौटी। क्लर्क को अस्पताल भेजा गया और जैसे ही कंफर्म हुआ वह खतरे के बाहर है कार्रवाई शुरू हो गई। इनके यहां से नोटों से भरी सूटकेस मिले। जिनमें 8500000 रुपए नगद रखे हुए थे।

Show More
Back to top button