HOMEMADHYAPRADESH

जबलपुर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना धमाका, 602 नए पॉजिटिव मिले

जबलपुर। जबलपुर में आज 602 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए। कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार तेरह अप्रैल को 306 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2840 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 602 नये मरीज सामने आये हैं ।

आज स्वस्थ हुये 306 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 20 हजार 029 हो गई है और रिकवरी रेट 84.98 प्रतिशत हो गया है ।

कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 602 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार 569 हो गई है ।

पिछले चौबीस घण्टे में पाँच व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 297 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 3549 हो गई है । कोरोना की जांच हेतु आज 2444 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

Show More
Back to top button