HOMEMADHYAPRADESH

इंदौर के SGSAITS कालेज के फेकल्टी ने कक्षा में की छात्रा से छेड़छाड़

इंदौर के SGSAITS कालेज के फेकल्टी ने कक्षा में की छात्रा से छेड़छाड़

Indore एसजीएसआइटीएस SGSAITS कालेज में एक फेकल्टी डा. आरएस गामद ने कक्षा में छात्रा से छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामले में फेकल्टी को गिरफ्तार कर लिया है।

तुकोगंज थाना पुलिस ने बताया कि एसजीआइटीएस कालेज में बुधवार को कक्षा में छात्रा अकेली बैठी थी। इस दौरान फेकल्टी डा. आरएस गामद ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस के अनुसार, कक्षा में दो ही स्टूडेंट आए थे, एक छात्रा और एक छात्र। छात्र का काम करने के बाद उसे फेकल्टी डा. आरएस गामद ने जाने का बोला तो वह चले गया। इसके बाद छात्रा अकेली थी तो मौका पाकर फेकल्टी गामद ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

Show More
Back to top button